Aadhaar update in Greater Noida

अगर आप अपने आधार में डेमोग्राफिक अपडेट करवाना चाहते हो, तो इसके लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस के लम्बे लाइन लगने की जरुरत नहीं| आज भाग दौड़ भरी लाइफ स्टाइल में ऑफिस से काम करने के बाद भागदौड़, घर का सारा काम एंड फॅमिली चलाना, कितना टफ होता है, ये आपसे बेहतर और कौन जान सकता…

Aadhaar in Greater noida
Aadhaar in Greater noida

आपको एक ऐसे प्रोफेशनल सर्विसेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से आप अपना आधार में डेमोग्राफिक अपडेट करवा सकते हो| कोई वेटिंग नहीं कोई लाइन नहीं, बस सिंपल सा ऑनलाइन टाइम स्लॉट बुक करें, और सुधार के लिए ओरिजिनल डॉक्यूमेंट (हार्ड कॉपी) साथ लेकर अपने बुक किये हुए टाइम पे पहुँच जाये. अपने मन में सवाल आ रहा  होगा की आखिर कैसे अपने टाइम को बुक करें, चलिए जानते है की अपना आधार सुधार के लिए टाइम बुक कैसे करें|
सबसे पहले जो भी आधार में सुधार करवाना है, कन्फर्म करें की आपके पास ओरिजिनल डॉक्यूमेंट ही हो, अब आधार टाइम बुक के लिए इस लिंक पे क्लिक करें https://sureease.in/aadhaar-center-in-greater-noida/
अपना हिसाब से डेट सेलेक्ट करें, फिर टाइम स्लॉट सेलेक्ट करें, रेजिडेंट का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एंटर करके कॅप्टचा कोड डाले और सबमिट करें. आपको कन्फर्मेशन का मेल आएगा, अब ओरिजिनल डॉक्यूमेंट ले कर स्लॉट टाइम पे सेण्टर विजिट करें.

आधार डेमोग्राफिक अपडेट सेवाएं:
नाम

जन्म तिथि
पता
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
वैध पते के प्रमाण के साथ पति का नाम
वैध पते के प्रमाण के साथ पिता का नाम

ध्यान दें:
जिनका आधार में सुधार होना है, उनको फिजिकली सेण्टर आना होगा, सिर्फ ओरिजिनल डॉक्यूमेंट ही मान्य होगा, (नो व्हात्सप्प, नो ईमेल, नो फोटोकॉपी, नो प्रिंट आउट), जो भी आधार में सुधार करना है, स्पेलिंग, एड्रेस, पिनकोड अच्छी तरह से चेक करें. ओरिजिनल डॉक्यूमेंट में किसी भी तरह का स्पेलिंग या कोई डिटेल्स मिसमैच  नहीं होना चाहिए, सभी चीजे सही और ठीक से जरूर चेक करें|
मास्क और सेनिटाईज, आपस में दूरी बनाकर रखें|
सेण्टर के नियमो का पालन करें|

*नियम व शर्ते लागू*